रसुलपुर (सारण)। खुशबू है हर फूल में, हर बच्चा स्कूल में जैसे शैक्षणिक स्लोगनों से शनिवार की सुबह गूंज उठे रसूलपुर थाना क्षेत्र के सभी हाईस्कूल। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, योगिया,घुरापाली,नवादा,बेनौत,माधोपुर में नौवीं कक्षा में नामांकन हेतु प्रवेशोत्सव रैली निकाली गई। जिसमें भारी संख्या में छात्र छात्राएं व शिक्षकों ने भाग लिया। आर एन हाईस्कूल योगिया में प्रधानाचार्य लाल बाबू यादव के नेतृत्व में पांच सौ से अधिक छात्र छात्राओं ने रैली में भाग लिया और हम बच्चों का नारा है,शिक्षा का अधिकार हमारा है, व खुशबू है हर फूल में, हर बच्चा स्कूल में आदि जैसे क्रांतिकारी स्लोगन लगाये गये।मौके पर वरिष्ठ शिक्षिका कृतमाला, राजेन्द्र कुमार, सुनील राम, उमेश पाठक,अर्चना कुमारी, लाइब्रेरियन कर्पूरी ठाकुर, रात्रि प्रहरी शिव कुमार यादव आदि थे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम