संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। सूबे बिहार के अंदर दक्षता मूल्यांकन से वंचित हुए शिक्षकों का यथाशीघ्र मूल्यांकन करवाने का आग्रह बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया है। इस अवसर पर राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर गुड्डू एवं प्रदेश महासचिव तसौवर हुसैन ने कहा कि सरकार की गलत शिक्षा नीति के फलस्वरूप समय से दक्षता मूल्यांकन नहीं होने की स्थिति में सूबे के विभिन्न जिलों में सैकड़ों की संख्या में शिक्षक दक्षता से वंचित हो गये है जिसके कारण उन्हें कई तरह के विभागीय वितीय लाभ से वंचित होना पड़ रहा है जिससे शिक्षकों के अन्दर असंतोष की भावना पनप रही है।साथ ही कई आर्थिक परेशानियों के चलते मानसिक रूप से कुंठित भी हो रहे है जिसके उनके स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।अतएव शिक्षा विभाग समय रहते वंचित शिक्षकों का दक्षता मूल्यांकन मे शामिल करने का मौका प्रदान करे।वहीं इस अवसर पर सारण जिला राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा राजेश यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बार-बार इस विषय को लेकर शिक्षा विभाग को स्मारित किया गया है इसके बावजूद भी दक्षता मूल्यांकन से वंचित शिक्षकों का परीक्षा नहीं होने से सैकड़ों शिक्षक मे असंतोष है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा