राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के भटगाई गांव में पूर्व के विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में पांच व्यक्ति जख्मी हो गए है। घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल तरैया में हुआ। इस संबंध में दोनों पक्षों से तरैया थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें 15 व्यक्तियों को नामजद किया गया हैं। प्रथम पक्ष के विनोद राउत की पुत्री अनु कुमारी के द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि उनके पड़ोसी पूर्व के केस में तारीख पर से आये थे और गाली गलौज कर रहे थे। उन्हें गाली गलौज करने से मना की तो मारपीट करने लगे। मारपीट में अनु कुमारी, विनोद राउत, मुस्कान कुमारी आदि जख्मी हो गए। मैनेजर राउत, करण कुमार, अनंत साह, मुकेश साह, अमित कुमार, मीना देवी, गुड़िया देवी, शांति देवी, माला देवी व रेखा देवी को आरोपित करते हुए सोने का सिकरी छीन लेने समेत कई आरोप लगाया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के तूफानी राउत के पुत्र अमित कुमार द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि वे संध्या समय करीब 6:30 बजे अपने घर जा रहे थे तो देखा कि आने-जाने के रास्ते पर ईट और गिट्टी रखा हुआ है। बोला कि रास्ता पर कौन सामान रख दिया है। इसी बात पर बात बढ़ गई और मामला मारपीट तक पहुंच गया। उन्होंने विनोद राउत, उषा देवी, सूरज कुमार, मुस्कान कुमारी और अनु कुमारी को आरोपित करते हुए कहा है कि उक्त सभी लोग हाथ में लिए लाठी, लोहे के खंती, दाब आदि से मारपीट कर उन्हें तथा उनकी चाची को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण