- वैशाली मिनी मैराथन का हुआ आयोजन
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा/हाजीपुर। वैशाली मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। इस दौरान अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित श्रेयसी सिंह ने विजेताओं को सम्मानित किया। वैशाली जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में लोमा ग्राम पंचायत में वैशाली मिनी मैराथन प्रतियोगिता 5 किलो मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। जिस के विजेताओं को कॉमनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित जमुई के विधायक श्रेयसी सिंह ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर वैशाली के पूर्व सांसद रामा किशोर सिंह, महनार के विधायक श्रीमती वीणा सिंह, वैशाली जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव डॉ राजेश शुभांगी, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाहा, जिला महामंत्री डॉ ज्योति, संजय राय आदि उपस्थित थे। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए श्रेयसी सिंह ने कहा कि सरकार राज्य में खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध करा रही है। खिलाड़ी मेहनत एवं अनुशासन से देश का नाम रोशन कर सकते हैं। देश के लिए पदक जीतना गौरव की बात होती है। बिहार इस विषय में आगे बढ़ रहा हैं। उन्होंने विजेताओं को ट्रॉफी के अलावा नगद इनाम की राशि के रूप में प्रथम को 15000 रुपये द्वितीय को 11000 रुपये व तृतीय को 7000 रुपये की राशि के प्रदान की। अतिथियों का स्वागत वैशाली जिला एथलेटिक संघ के सचिव डॉ राजेश शुभांगी एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी ऋषभ राज ने किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सूर्यांश प्रताप सिंह , लखनऊ ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान अभिषेक कुमार पासवान, गोरखपुर.एवं तृतीय स्थान पवन राजभर गाजीपुर ने प्राप्त किया। इसकी जानकारी फिजिकल टीचर और सोनपुर डायट के व्याख्याता राजेश कुमार सिंह ने दी है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण