संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। त्याग एवं बलिदान का प्रतीक ईद-उल-अजहा(बक़रीद)का पर्व रविवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपसी प्रेम एवं मेल- मिलाप के साथ शांतिपूर्ण माहौल में मनाया। जहाँ पैगम्बरपुर बारह गावा ईदगाह में आधा दर्जन से अधिक गांवो के लोगो ने एक साथ पहुँच सामूहिक रूप से बकरीद की नमाज अदा करा देश और समाज मे अमन- चैन की दुआ मांगी।साथ ही एक दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दिया। मौके पर मशहूर शायर हाजी मौलाना सुहैल पैग़म्बरपुरी ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से लम्बे समय के बाद हमे बकरीद का सामूहिक नमाज पढ़ने का मौका मिला है। वही मौलाना शमसुल होदा ने बकरीद का सभी को मुबारकवाद दिया।मौलाना सरदार अहमद कादरी ने कहा कि कुर्बानी त्याग बलिदान का संदेश देता है। अपने अहम- अहंकार का त्याग कर आपसी प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देना इस पर्व का संदेश है।मौके पर जदयू के प्रदेश सचिव अल्ताफ आलम राजू, ज़मरुदीन राज सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। वही बनियापुर, प्यारेपुर, सरेया,पुछरी सहित दर्जनो ईदगाहों एवं मस्जिदों में भी बकरीद की नमाज अदा की गई। इधर शांतिपूर्ण माहौल में पर्व को संपन्न कराने को लेकर अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम, बनियापुर थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी, सहाजितपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार अपने दल-बल के साथ गस्ती में जुटे रहे।वही बकरीद के नमाज के दौरान मस्जिदों के आस-पास पुलिस गस्त तेज रही।
फोटो (मस्जिद में नमाज अदा करते मुस्लिम भाई)।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी