राष्ट्रनायक न्यूज।
मढ़ौरा (सारण)। नगर के पेट्रोल पम्प पर बीते दिनों आपसी कहासुनी में चाकूबाजी की एक घटना हुई है। घटना में मिर्जापुर निवासी लक्ष्मी साह का 32 वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र साह व एक अन्य जख्मी हो गए थे। मामले जख्मी धर्मेन्द्र साह ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में मढ़ौरा खूर्द कोयरी टोला निवासी अरविन्द कुमार उर्फ अरविन्दा सहित दो अन्य अज्ञात को आरोपित किया है। कहा है कि वह मढ़ौरा के धेनुकी चौक से रात के करीब दस बजे अपने घर मिर्जापुर लौट रहा था। इस दौरान वह बिस्कोमान भवन के पास वाले पेट्रोल पंप पर तेल लेने चला गया। वहां मौजूद आरोपी उसे गाली देने लगा। जब वह इसका विरोध किया तो उसने अपने अन्य साथी से पिस्टल निकालने को कहा। खुद कमर से चाकू निकाल कर गर्दन पर हमला कर दिया। बचने में चाकू उसके हाथ में लगी और वह बुरी तरह से जख्मी हो गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी