मकेर (सारण)। रेवा घाट को संसाधनों से लैस करने की तैयारी कर लिया गया है। घाट पर पूजा अर्चना तथा अंतिम संस्कार के लिए आने वाले लोगों को बिजली, शेड जैसी संसाधन जल्द ही उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसके लिए कार्य का शिलान्यास किया गया। यह बातें अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मंटू सिंह ने रेवा घाट पर शिलान्यास कार्य करने के उपरांत कही। विधायक ने कहा कि रेवा घाट पर पूजा अर्चना तथा शव दाह संस्कार के लिए आने वाले जनता की सुविधा काे ख्याल रखते हुए रेवा घाट पर सीढ़ी, शेड, सीमेंट की बैठने की व्यवस्था, बिजली, चबूतरा आदि की सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से शिलान्यास किया गया। जो जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। शेड,सीढ़ी घाट बन जाने से रात दिन धूप बरसात किसी भी मौसम तथा किसी समय जनता को परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि गत पांच वर्ष पूर्व रेवा घाट पर मेरे द्वारा जो सीढ़ी बनाया गया था। जिससे ग्रामीणों को लाभ मिल रहा था। पांच साल में पूर्व के विधायक द्वारा विधान सभा में विकास नहीं किया गया। ग्रामीणों की मांग पर आने वाले दिनों में बिजली से शव दाह गृह व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग पर पहल करने की आश्वासन दिया। मौके पर भाजपा नेता निरंजन शर्मा, मंडल अध्यक्ष डॉ सुचिन्द्र साह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुचिन्द्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, हरेंद्र सहनी, सुनील सिंह, जितेंद्र राम समेत अन्य मौजूद थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन