जजौली में पुलिया खुलवाने गई पुलिस से उलझे ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्ज 16 नामजद
मशरक(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के जजौली गांव के वार्ड- 3 में दबंगो द्वारा सरकारी पुलिया को बन्द कर पूरी बस्ती बरसात के पानी मे डुबाने के प्रयास को विफल कर के पुलिस प्रशासन द्वारा खुलवाया गया। वही मौके पर पहुँची पुलिस प्रशासन से ही लोग उलझ पड़े। डीएम सारण के वाट्सएप सन्देश से पुलिया खुलवाने पहुँचने की जिक्र दर्ज कराई गई। प्राथमिकी में पुलिस ने बताई है। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि महेश सिंह, सीओ ललित कुमार सिंह के मौजूदगी में पहुँचे थानाध्यक्ष मशरक रत्नेश कुमार वर्मा एव जमादार श्यामबिहारी पांडेय ने मानवता के लिए पुल खोलने का आग्रह किया तो पुलिया बन्द करने वाले भिखारी राय उर्फ परवेश राय, रामकरण राय, दुर्गा राय, मदन राय , पिंकी कुमारी, सीमा देवी, प्रभावती देवी सहित अन्य गाली गलौज कर अमर्यादित व्यवहार करते हुए पुलिया खुलवाने का विरोध करने लगें। पुलिस ने पानी मे डूब रहे ग्रामीणों एवं स्थानीय प्रतिनिधि के सहयोग से खुलवाना शुरू किया तो विरोध करने वाले सभी उग्र हो पुलिस से उलझ सरकारी कार्य मे बाधा उत्प्न्न करने लगे।काफी मुश्किल से देर शाम पुलिया खोला गया । लेकिन तनाव बना रहा जिसे देख पुलिस ने बाधा उत्पन्न करने एवं प्रशासन से उलझने को लेकर 16 लोगो के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है जिसमे 7 महिला शामिल है। मामले में थाना पुलिस जांच कर रही है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन