कंटेन्मेंट जोन में लॉक डाउन तोड़ दुकान खोलने पर 3 दुकानदार गिरफ्तार
मशरक(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के एस एच-73 पर अवस्थित गांव बेन छपरा मे कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने के बाद आसपास के इलाके को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है। बावजूद इसके गांव में कई जगह दुकान खोल भीड़ इकट्ठा करने की सुचना थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा को मिली जिस संध्या गश्ती के दौरान जमादार श्यामबिहारी पांडेय के नेतृत्व में पुलिस ने बेन छपरा चन्देश्वर मोड़ पर पहुँचे । जहां एक किराना एवं एक पान दुकान पर काफी भीड़ देख वहां पहुँचे तब तक सभी ग्राहक भाग गए। लॉक डाउन एवं कंटेन्मेंट जॉन में दुकान खोलने को लेकर कोरोना संक्रमण फैलाने का दोषी पाए जाने वाले दुकानदार राजीव कुमार पाठक बेन छपरा, जबकि पान दुकानदार ललित नारायण प्रसाद पिलखी नवादा निवासी को गिरफ्तार किया । इधर धर्मासती बाजार पर किराना दुकान खोल भीड़ जुटाने वाले गंडामन निवासी मिथिलेश कुमार राय को गिरफ्तार किया गया। थाना पुलिस ने तीनों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की। पुलिस के इस कारवाई से थाना क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन