राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। इद-उल-जोहा (बकरीद) का त्योहार शान्तिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया। संतोष कुमार, भा0 पु0 से0, पुलिस अधीक्षक, सारण के नेतृत्व में इद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व के अवसर पर जिलान्तर्गत विधि-व्यवस्था संधारण एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के मद्देनजर 7 जुलाई से 9 जुलाई 2022 को जिला के सभी थाना/ओ0पी0 के संवेदनशील शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। इस दौरान इद-उल-जोहा (बकरीद) का त्योहार शान्तिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिलान्तर्गत सभी संवेदनशील/ मिश्रित आबादी वाले स्थानो को चिन्हित कर पुलिस पदाधिकारी/ बल की प्रतिनियुक्ति की गई एवं इसके अलावा जिला के वरीय पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था संधारण कराने हेतु निर्देश दिया गया था, ताकि असमाजिक/ शरारती तत्वो के द्वारा किसी प्रकार की विधि-व्यवस्था की समस्या को उत्पन्न न किया जा सके। परिणामतः यह पर्व बिना किसी घटना के आपसी प्रेम एवं भाईचारा के माहौल में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ है, इसके लिए सारण जिलावासी बधाई के पात्र हैं। एक बार पुनः आप सभी को इद- उल-जोहा (बकरीद) की शुभकामनाएं एवं मुबारकबाद।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा