राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। छपरा -सिवान रेलखंड पर स्थित दाउदपुर स्टेशन पर सोमवार की सुबह फुलवरिया पैसेंजर ट्रेन के इंजन फेल हो जाने के कारण उसपर सवार सैकड़ोन यात्री परेशान होने के बाद स्टेशन परिसर में हंगमा करने लगे। स्थिति बिगड़ते देख सहायक स्टेशन मास्टर ने लोगो को शांत कराया। उसके बाद पीछे से आ रही मऊ पैसेंजर से सभी यात्रियों को भेजवाया गया। तब जाकर मामला शांत हुआ। इसके पहले काफी देर तक सवारी गाड़ी आगे नहीं बढ़ाये जाने को लेकर यात्री स्टेशन मास्टर बार-बार पूछते रहे। मिली जानकारी के अनुसार पंचदेवरी से सोनपुर को जाने वाली दैनिक सवारी गाड़ी सुबह 9 बजकर 25 पर दाउदपुर पहुंची। जब लाइन क्लियर मिलने के बाद चालक ट्रेन को बढ़ाना शुरू किया तो ट्रेन आगे नहीं बढ़ कर बंद हो गई। चालक बार -बार ट्रेन को स्टार्ट कर बढ़ाने की कोशिश करता तबतक वह बंद हो जा रहा था। काफी देर तक परिचालन नही होने से उसपर सवार यात्री चालक के पास व स्टेशन मास्टर के पास जाकर हंगमा करने लगे। सहायक स्टेशन मास्टर ने लोगो को शांत कराकर सिवान से छपरा को जाने वाली मऊ- छपरा सवारी गाड़ी 05444 के आने की जानकारी दिया। उसके बाद पंचदेवरी सोनपुर सवारी गाड़ी के यात्री मजबूरन उस खराब ट्रेन को छोड़ कर दूसरे ट्रेन से अपने गंतब्य जगहों को रवाना हुए। वही पंचदेवरी सवारी गाड़ी 10 बजकर 25 मिनट पर टेक्निशन द्वारा इंजन चालू किया गया। उसके बाद परिचालन शुरू हुआ। इस सम्बन्ध में ड्यूटी पर तैनात सहायक स्टेशन मास्टर बिजय कुमार ने बताया कि 05242 ट्रेन के पिछले इंजन का पानी खत्म हो गया था जिससे इंजन स्टार्ट होता था। लेकिन आगे बढ़ नही रहा था। रेल टेक्नीशियन द्वारा इंजन को पानी भरवाया गया उसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई। जिससे दैनिक यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी हालांकि मऊ छपरा के आने पर सभी यात्री को सूचित कर उक्त ट्रेन से छपरा भेजा गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा