राष्ट्रनायक न्यूज।
नयागांव (सारण)। सोनपुर पहाड़ी चक का एक व्यक्ति अचानक घर से 2 लाख रुपया लेकर कहीं गायब हो गया। इसे लेकर उक्त व्यक्ति सोनपुर पहाड़ी चक के सुधीर कुमार पांडे की पत्नी गिरजा देवी ने पुलिस को बताया कि उसके पति सोनपुर स्टेशन गेट के समीप किसी को दो लाख देने की बात बता अचानक घर से गायब हो गए। महिला का कहना है कि वह दो लाख उनके पास कहां से आए तथा वह किसे रुपए देने जा रहे हैं इस बात को उन्होंने परिवार वालों को कुछ भी नहीं बताया। यही नहीं घर पर मोटरसाइकिल नहीं होने की स्थिति में वे पैदल ही रुपए लेकर घर से निकल पड़े। उक्त महिला ने इस संबंध में सोनपुर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है। महिला ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि उनका मोबाइल भी अभी बंद बता रहा है। वही इस संबंध में सोनपुर पुलिस का कहना है कि उक्त व्यक्ति गोवा में होने की जानकारी मिल रही है पुलिस जल्द ही उसे बरामद कर लेगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा