- 18 चक्के की बीना बॉडी वाली ट्राली ट्रक के तहखाने में छुपाकर गांजा की हो रही थी तस्करी
- 4 और 10 किलो के पलास्टिक के पैकेट में 66 पैकेट से कुल 5 किउण्टल 75 किलोग्राम गांजा बरामद, किमत लगभग 40.60 लाख
- बरामद गांजे व ट्रक के साथ दो स्थानीय तस्कर गिरफ्तार, SIT की पुछताछ में जूर्म कबूला
- प्रथम बार पुलिस को विश्वास नहीं हुआ की इस प्रकार की ट्रकों की संरचना में भी होती है मादक पदार्थों की स्मगलिंग
राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। बिहार में शराबबंदी के साथ ही नशाबंदी भी लागु है फिर भी इसके कारोबारियों द्वारा बिना रोक टोक इसकी स्मगलिंग कर बिहार में हर रोजना जाने कितने कड़ोरो रूपये की शराब के साथ गांजे को बिहार में खपाया जा रहा है। हालांकि पुलिस कि सक्रियता के कारण बहुत जगहों से इस प्रकार की शराब और नशा युक्त मादक पदार्थ को पुलिस जब्त भी कर रही है। इसी क्रम में सोमवार की बीती रात सारण पुलिस को एक बड़ी ही सफलता हाथ लगी है। मिली जानकारी के अनुसार सारण पुलिस द्वारा चलाये जा रहे छापामारी अभियान के अंतर्गत सारण एसपी संतोष कुमार को गुप्त सुचना मिली की नागालैण्ड नंबर की एक बीना बॉडी की ट्रक जो आसाम से नशा युक्त मादक पदार्थ लदे नगरा की ओर आ रही है। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर सोमबार की रात खैरा थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने टीम बनाकर पटेढ़ा बाजार पर घेराबंदी कर दी जिसके बाद उक्त नागालैण्ड नंबर वाली बीना बॉडी वाली ट्रक को रोक कर काफी बारीकी से ट्रक की तलासी ली गई जिसके बाद ट्रक में नीचे वाली बॉडी में दो तहखाने से 4 और 10 किलो के पलास्टिक के पैक में रखें गांजे की 66 पैकेट से 5 किउण्टल 75 किलोग्राम गांजा को बरामद किया गया। जानकारों की माने तो खैरा थाने की पुलिस के द्वारा बरामद गांजा लगभग 40.60 लाख बताई जाती है। साथ ही ट्रक के साथ पटेढा निवासी दो मादक पदार्थ तस्कर को भी हिरासत में लेकर पुलिस पुछताछ कर रही है।
18 चक्के की बीना बॉडी वाली ट्राली ट्रक के तहखाने में छुपाकर गांजा की हो रही थी तस्करी
खैरा थाने क्षेत्र के पटेढ़ा चौक पर बीना बॉडी वाली 18 चक्का ट्रक से गांजा बरामद मामले में पुलिस को प्रथम दृश्या पता ही नहीं चल पाया की इस प्रकार के संरचना वाली ट्रक से भी गांजा स्मगलिंग होता होगा। वहीं पुलिस ने ट्रक की गहनता पूर्वक छान- बीन की तो पता चला की ट्रक के बॉडी के नीचे बने दो तहखानो में कुल प्लास्टिक को टेप से अच्छी तरीके से पैक किया हुआ 4 और 10 किलो के कुल 66 पैकेटों से गांजे की बरामदगी की गई।
बरामद मादक पदार्थ व ट्रक के साथ दो स्थानिय तस्कर गिरफ्तार, SIT की पुछताछ में जूर्म कबूला
खैरा थाना क्षेक के पटेढ़ा बाजार पर खैरा थाने की पुलिस द्वारा नागालैण्ड नंबर NL01A A0511 नंबर की ट्रक से कुल 5 क्विंटल 75 किलोग्राम गांजा बरामद के साथ ही खैरा थाना क्षेत्र के तुजारपुर पंचायत के पटेढ़ा निवासी व पटेढ़ा बाजार पर मनिष ट्रेडर्स (गिट्टी बालु) नाम की दूकान संचालक ओमप्रकास सिंह के पुत्र रामजी सिंह के साथ उसी पंचायत के भिखमपुर निवासी शिवजी भगत के पुत्र शैलेश कुमार भगत को पुलिस ने गिरफ्तार की। सूत्रों की माने तो गिरफ्तार दोनों तस्कर शराब के नशे में थें। थाने की पुलिस की पुछ- ताछ की लेकिन उन्होंने इसकी जबादेही नहीं ली। जिसके बाद तस्करों की गिरफतारी की सूचना जिला पुलिस प्रशासन को दि गई। जिसके बाद छपरा से उसी रात SIT की टीम ने हिरासत में लिए गये दोनों से अपने तरीके से पुछ- ताछ करने के बाद उन्होंने अपना जूर्म कबूला। वहीं मंगलवार की संध्या अंमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मुनेश्वर प्रसाद सिंह ने खैरा थाने पहुंच गांजे की बरामदगी मामले में जरूरी सुचना एकत्रित कर दिशा निर्देश दिये।
पुलिस टीम के छापेमारी दल में ये थें सामिल:
सारण पुलिस को मिली गांजे से भड़ी ट्रक की बरामदगी मामले में पुलिस टीम के छापेमारी दल में खैरा थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, पीएसआई रविन्द्र कुमार, एसआई सुनिल कुमार, शिवचन्द्र पासवान, डीएपी शिवप्रताप, राजीव कुमार राउत, पुरूषोत्तम पासवान, रजनीश कुमार, प्रमाद कुमार, चौकिदार सत्रुध्न प्रसाद यादव, जावेद इकबाल, धीरज पासवान आदि के साथ चालक राहुल रोवेंद्र शामिल थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा