जे एन पब्लिक स्कूल में वर्चुअल शिक्षक कार्यशाला का हुआ आयोजन
पंकज कुमार सिहं। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। प्रखंड के बंगरा काली स्थान स्थित जे एन पब्लिक स्कूल में बुधवार को इनोवेटिव टीचिंग स्किल विषय पर एक वर्चुअल शिक्षक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में दिल्ली की विख्यात ट्रेनर वैशाली गांगुली ने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन टीचिंग एवं लर्निंग के व्यापक नवीनतम आयामों पर विस्तार पूर्वक विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य राजीव सिन्हा ने अपने उद्घोष में बताया कि शिक्षकों के टीचिंग स्किल को नई गति एवं ऊर्जा देने के लिए यह कार्यशाला निसंदेह प्रेरणादायक है। विद्यालय के निदेशक मुकेश कुमार ने कोविड-19 के विश्वव्यापी प्रभाव के दौरान अपने शिक्षकों की कुशल टीम के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए आज की इस कार्यशाला को एक सकारात्मक पहल बताया। इस अवसर पर विद्यालय के लगभग 50 शिक्षकों की वर्चुअल उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यशाला के दौरान परीक्षा नियंत्रक दिनेश कुमार, प्रभाकर सिंह, प्रीतम यादव, उमेश तिवारी, धनंजय राय, बिपिन तिवारी, शगुन सिंह, शिल्पी सिंह, सविता सिंह, रितु, पूनम आदि शिक्षक उपस्थित रहें। अंततः कार्यशाला का समापन करते हुए इंडियानिका लर्निंग के प्रतिनिधि केशव कुमार ने कार्यशाला की सफलता के लिए सभी का आभार प्रकट किया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन