राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। छपरा में स्कूली बच्चाें में पर्यावरण व पौधों के संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से वन प्रमंडल कार्यालय, छपरा के वन प्रमंडल पदाधिकारी रामसुन्दर एम ने सारण के डीईओ को पत्र लिखकर 14 जुलाई को स्कूली बच्चाें के बीच क्लास वाइज पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित करने को कहा है। डीईअो को लिखे पत्र में प्रमंडलीय पदाधिकारी ने आगामी 14 जुलाई को अपने स्कूल परिसर में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करने को कहा है। प्रतियोगिता में से चयनित सर्वश्रेष्ठ एक पेंटिंग को स्कूल के एचएम या शिक्षक के माध्यम से वन प्रमंडल कार्यालय के इमेल आईडी पर डालने को कहा है। इसके बाद टीम द्वारा अगले दिन 15 जुलाई को सफल प्रतिभागियों का नाम घोषित किया जाएगा। जबकि आगामी 16 से 18 जुलाई तक वन महोत्सव आयोजन की तिथि एवं स्थल विभिन्न वर्ग के तीन श्रेष्ठ पेन्टींग बनाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। क्लास 1 से क्लास 5 तक प्रकृति एवं मै , क्लास 6 से क्लास 8 प्रकृति के लिए समय, 9 एवं 10 वां क्लास कई प्रजातियां, एक ग्रह एक भविष्य बीते वर्ष में जून में ही दो बार बाढ़ की स्थिति बन गई थी, क्लास 11वीं एवं क्लास 12 प्लास्टिक प्रदूषण को हराएं विषय पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा