भीमाबांध रोड में कटाव रोधी कार्य हुए
विपीन कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दरियापुर (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के पिरारीडीह पंचायत के बेडवालिया गांव के वार्ड न० 1 में पिरारी से भीमाबांध जाने वाले रोड में पुल के पास बांध का कटाव हो गया है और कभी भी पुल टूट सकता है यह दर्जनों गांव का रास्ता है जिसको ग्रामीणों में नागेन्द्र मिश्रा, राजू कुमार एवं हरेश राय ने भाजपा नेता सह सांसद तिनिधि राकेश कुमार सिंह को बताया जिसको राकेश सिंह ने सांसद राजीव प्रताप रूडी को दूरभाष पर अवगत कराया जिसको रुडी ने गंभीरता से लेते हुए कारी से बात कर अभिलंब करवाने के लिए बोले जिसके बाद कार्य चालू हो गया। इस मौके पर पहुंचे भाजपा नेता राकेश सिंह को नागेंद्र मिश्रा ने एवं मंडल ध्यक्ष विनय शर्मा को हरेश राय ने अंग वस्त्र से समानित किया इस मौके पर विजय जी, भाजपा नेता नेता पंकज सिंह, आईटी सेल मोनू कुमार सिंह, डिया प्रभारी सुमंत बाबा, भरत राय, सुपन राय, गोविंद कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इस कार्य के लिए ग्रामीणों ने माननीय सांसद राजीव प्रताप रूडी के साथ-साथ सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह को भी धन्यवाद दिया और इस कार्य की सरहाना करते हुए ग्रामीणों ने आभार प्रकट किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा