राष्ट्रनायक न्यूज।
सिवान। सारण जिले के जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति फारूक अली ने 2 बजे के आस पास सिवान के दो कॉलेज विद्याभवन महाविद्यालय और देशरत्न महाविद्यालय औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के लिए जब वे महाविद्यालय में पहुंचे तो डॉक्टर रीता शर्मा दर्शन शास्त्र विभाग में अपना वर्ग कर रही थीं लेकिन जब माननीय कुलपति महोदय ने उपस्थिति पंजी को मांगा तो उन्होने कहा कि उपस्थिति पंजी नहीं है। आश्चर्य है कि सभी शिक्षिकाएं कागज के टुकङे पर उपस्थिति बना रही थीं। माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर फारूक अली ने प्राचार्या को निर्देश दिया कि सभी वर्ग में उपस्थिति पंजी आवश्यक रूप से होनी चाहिए। पल्लवी निशा जो कि इतिहास मे पढा रही थीं, कुल 73 मे से मात्र 6 ही छात्राएं वर्ग में आयी थीं। डॉक्टर पूजा का दर्शन शास्त्र का वर्ग चल रहा था।माननीय कुलपति महोदय ने आस्तिक और नास्तिक दर्शन पर प्रश्न भी किया। उत्तर सुनकर कुलपति महोदय बहुत प्रसन्न दिखे। डॉक्टर अनिल कुमार गेस्ट टीचर का हिन्दी का वर्ग चल रहा था। विद्यापति पढा रहे थें। 7 छात्राएं ही उपस्थित थीं। कुलपति महोदय ने पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया। एक छात्रा सिमरन, जो कि पत्रकार भी हैं, श्वसन तंत्र पढ रही थीं।कुलपति महोदय ने जो भी प्रश्न किए उसका सिमरन ने संतोषप्रद जबाब दिया। विद्याभवन महाविद्यालय से सब मिलाकर कुलपति महोदय प्रसन्न हुए परन्तु अटेंडेंन्स को उपस्थिति पंजी में न देखकर प्राचार्या को यथाशीघ्र सभी शिक्षकों की बैठक बुलाकर समाधान करने को कहा। देशरत्न डॉक्टर राजेन्द्र डिग्री महाविद्यालय का भी निरीक्षण माननीय कुलपति महोदय ने किया। कुलपति महोदय ने कहा कि 1986 का महाविद्यालय है लेकिन अभी तक सीढी नही बन सकी है। 12.40बजे जब माननीय कुलपति महोदय महाविद्यालय मे पहुंचे तो वहां केवल प्राचार्य और एक असिस्टेंट उपस्थित हुए जबकि कुल शिक्षक 19 हैं और शिक्षकेतर कर्मचारी 5 हैं। माननीय कुलपति महोदय ने कहा कि शीघ्रातिशीघ्र प्राचार्य ,अध्यक्ष महोदय और सचिव महोदय को बुलाकर मीटिंग की जायेगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा