राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। बिहार सरकार लगभग 29 लाख कार्ड धारियों का नाम काटने की तैयारी में है। सरकार का यह फैसला गरीबों के पेट पर लात मारने जैसा है। यह सारी जन विरोधी फैसले केन्द्र सरकार के इशारे पर लिये जा रहे हैं। ए पी एल या बी पी एल को दरकिनार करते हुए सभी को दो रुपया किलो के हिसाब से अनाज मुहैय्या कराने के लिये सी. पी. एम. ने वर्षों संघर्ष किया। तब जाकर 2012 में खाद्य सुरक्षा योजना पूरे भारत में लागू हुआ, जिसे खत्म करने पर केन्द्र एवं बिहार सरकार उतारु है। इसके विरुद्ध हमारी पार्टी लम्बा संघर्ष छेडे़गी। दूसरी तरफ आज तक हजारों लोग ऐसे हैं जिनको अभी तक राशन कार्ड भी नहीं है। सर्वे करने पर राशन कार्ड विहीन लोगों में गरीब ही अधिक पाये जाते हैं।हमारी कोशिश है कि सभी को राशन कार्ड मुहैय्या करायी जाय। प्रदर्शन की मुख्य माँगों में अग्निपथ योजना की वापसी का भी है, क्योंकि एक तरफ जहाँ यह नौजवानों के भविष्य को तबाह करने वाला है तो दूसरी तरफ सेना यह की गरिमा को भी धूमिल कर रहा है। उपरोक्त तथ्यों का खुलासा, सी.पी.एम. द्वारा इसुआपुर प्रखण्ड मुख्यालय पर आयोजित प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए राज्य कमिटी सदस्य शैलेन्द्र यादव ने अपने सम्बोधन में किया। अध्यक्षता रामचौरा पंचायत के पूर्व मूखिया प्रत्याशी और सी.पी.एम. नेता सुधीर कुमार राम ने किया। उन्होनें माँगे पूरी होने तक संघर्ष का आह्वान भी किया। सभा को सम्बोधित करते हुए प्रखण्ड लोकल सचिव ने स्थानीय समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए। इसुआपुर में एक डिग्री कालेज की स्थापना पर जोड़ दिया, ताकि अर्थ विहिन बच्चे भी पढ़ सकें। लाल झंडे से सज्जित जुलूस इसुआपुर धर्मशाला से आरम्भ हो कर बाजार भ्रमण करते हुए प्रखण्ड मुख्यालय पहुँचा।जिला पर्यवेक्षक शैलेन्द्र यादव, लोकल सचिव देवानन्द प्रसाद, माकपा के युवा नेता सुधीर कुमार राम, किसान नेता बच्चा प्रसाद , छात्र नेता कल्पनाथ राम और काली दास सहित छः सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने बी.डी.ओ, से मिलकर 15 सुत्री माँगों वाली स्मारपत्र सौंपा।माँगों में मुख्य हैं। राशनकार्ड निरस्त करने के विरुद्ध, रामपुर अटौली के वार्ड न० 11 में आंगन वाडी़ केन्द्र का मरम्मात, उसरी खुर्द में उपस्वास्थ्य केन्द्र को चालू करना, बंकवाँ में पुल का निर्माण आदि। प्रदर्शन में जीतेन्द्र साह, जगलाल राम, पंचम चौहान, गोलू कुमार, लिलावती देवी, शमीदा बेगम, कलावती देवी, सीमा देवी, सिकन्दर महतो, मुलतान अंसारी, अरविद कुमार, बिकास राम, मेराज अंसारी, राजू अली आदि ने अहम भूमिका निभाया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा