राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रमई राम के असामयिक निधन पर मुखिया संघ, राजद कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने गुरुवार को शोकसभा का आयोजन कर शोक प्रकट किया। तरैया के पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि एक कर्मठ व समाजवादी नेता सदा के लिए इस दुनिया से चल बसे। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका पटना के मेदांता हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। रमई राम का निधन बिहार राज्य व देश के लिए अपूरणीय क्षति है। इधर तरैया मुखिया संघ ने भी दो मिनट का मौन रख शोक प्रकट किया। शोक प्रकट करने वालों में मिथिलेश राय पूर्व प्रत्याशी, बीर बहादुर राय पूर्व राजद अध्यक्ष व मुखिया प्रतिनिधि, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कू, मुखिया संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, मुखिया सुशील सिंह, अनिल यादव, शैलेन्द्र राम, अमित सिंह, ओम प्रकाश राम, सरपंच संघ के प्रदेश महासचिव सुनील तिवारी, सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष रवि सिंह, प्राथमिक चिकित्सक सहयोग समिति के सचिव डॉ मनोज कुमार पंडित, समेत अन्य लोगों का नाम शामिल है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन