राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। हर साल की तरह इस बार भी मांझी के मुबारकपुर गोला स्थित श्री साईं नाथ आश्रम में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत समापन गुरुवार को हवन-पूजन व विशाल भंडारा के साथ संपन्न हो गया। अनुष्ठान में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने साई बाबा की प्रतिमा को दूध,दही व शहद से स्नान करवाया और साई बाबा का महा अभिषेक कर पूजा-अर्चना की। दैनिक अनुष्ठान के बाद छोटी आरती के साथ श्री साई नाथ को महा प्रसाद का भोग लगाया गया। तत्पश्चात श्रद्धालु भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया।
साई आश्रम के संस्थापक गोपाल जी तिवारी ने बताया की हर साल गुरु पूर्णिमा के अवसर पर उक्त आश्रम पर धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाता है जिसमे बड़ी संख्या मे बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालु भक्त आते है और पूजा-अर्चना में श्रद्धा से समल्लित होते है। उन्होंने कहा कि श्री साई बाबा की महिमा वर्षों से हमारी संस्कृति में रची बसी है। यहीं कारण है कि हजारों साल की परंपरा आज भी जीवित है। इसी परंपरा को जीवंत रखने के लिए गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बड़े ही भक्ति भाव से गांव तथा आसपास के श्रद्धालु भी बड़े ही उत्सुकता के साथ शामिल होते है। साई भक्तों ने खूबसूरत अंदाज़ में पूरी तनमन्यता के साथ आश्रम में भजन कीर्तन किया व रात भर झूमते रहे। इस दौरान हवन- पूजन के साथ ओम साई राम का जाप चलता रहा। इस दौरान आश्रम के संस्थापक द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षक राजगृही सिंह सहित अन्य साई भक्तों को अंग वस्त्र आदि देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सरपंच कपिलदेव दुबे, उमाशंकर तिवारी, परमेश्वर तिवारी, मदन तिवारी, काशीनाथ सिंह, राकेश कुमार सिंह, ब्रजेश सिंह तथा अम्बिका प्रसाद यादव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन