संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बाइक सवार अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक का रुपये से भरा बैग झपट्टा मार फरार हो गए।बैग में 27 हजार रुपये नकद होने की बात बताई गई है। मामला सहाजितपुर थाना क्षेत्र के सिसई ब्रह्मस्थान के पास का है। पीड़ित शाखा प्रबंधक नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के बदरवाली निवासी रविरंजन कुमार ने स्थानीय थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें बताया है कि आरोहन फाइनेंसियल सर्विस लिमटेड बनियापुर में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत हूं। चकमुंडा और बनकट सेंटर से रुपये संग्रह कर बनियापुर स्थित ऑफिस जा रहे थे।तभी सिसई ब्रह्मस्थान के समीप दो बाइक पर सवार चार अपराधी मेरा बैग झपट्टा मारकर फरार हो गए। पीड़ित शाखा प्रबंधक ने बताया है कि बैग में वसूली के 27 हजार रुपये,एक मोबाइल एवं एक ब्लूटूथ था। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है। मालूम हो कि गत सात मार्च को सहाजितपुर थाना क्षेत्र के सिसई पंचायत के ही मेढुका काली मंदिर के समीप बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मार गंभीर रूप से जख्मी कर चार लाख बारह हजार रुपये लूट फरार हो गए थे। चोरी और लूट की बढ़ती घटनाओं को लेकर व्यवसाई वर्ग सहित आमलोग अपने को असुरक्षित महशुस कर रहे है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा