- प्रतियोगिता की तैयारी पूरी, संत जलेश्वर एकेडमी लौवा बनियापुर में उद्घाटन आज
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। 15 से 17 जुलाई तक प्रखंड क्षेत्र के बड़ा लौवा संत जलेश्वर एकेडमी में आयोजित 8 वी बिहार राज्य बालिका सब जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता की तैयारी पूरी कर ली गई है। गुरुवार को प्रतियोगिता के ट्रॉफी का अनावरण विद्यालय के सभाकक्ष में संस्था के संरक्षक राजकिशोर राय ने सारण हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह, जिला हैंडबॉल के महासचिव सह आयोजन सचिव संजय कुमार सिंह के साथ किया। मौके पर जिला संघ के उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, एकेडमी के प्रबंधक जीतेश कुमार तिवारी, राष्ट्रीय रेफरी रितेश कुमार सिंह, राष्ट्रीय खिलाड़ी सह प्रशिक्षक अभिषेक कुमार सिंह, शिक्षिका ज्योति कुमारी सहित अन्य थे.आयोजन सचिव ने ट्रॉफी अनावरण के पश्चात बताया कि सारण हैंडबॉल के प्रधान संरक्षक सह बिहार हैंडबॉल के चेयरमैन विधान पार्षद इंजिनियर सच्चिदानंद राय के मार्गदर्शन में तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रतियोगिता में 22 जिला से ढाई सौ से अधिक खिलाड़ी एवम तकनीकी पदाधिकारी के आवासन भोजन एवम सभी मैच की व्यव्स्था विद्यालय परिसर में ही की गई है. प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए बिहार हैंडबॉल के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने कई राष्ट्रीय रेफरी को प्रतिनियुक्त किया है। प्रतियोगिता का उद्घाटन शुक्रवार को सायं 5 बजे जबकि समापन रविवार को पूर्वाह्न 9 बजे होगा।
फोटो- समीक्षा बैठक मे उपस्थित आयोजन समिति के सदस्य एंव खिलाड़ी


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा