पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखण्ड के मदारपुर पंचायत की मुखिया मीना देवी पति स्व डॉ राजकिशोर सिंह की पुत्री वीणा कुमारी ने बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा विगत 24 अप्रैल की आयोजित दरोगा भर्ती की संयुक्त परीक्षा एवं बाद में हुई शारीरिक परीक्षा के उपरांत बिहार पुलिस एस आई कि परीक्षा उतीर्ण हुई है। इस बारे में उसके बड़े भाई मुखिया प्रतिनिधि डॉ जितेन्द्र सिंह ने बताया कि वीणा तीन बहनों और चार भाईयों में सबसे छोटी हैं उसने प्रथम प्रयास में ही यह सफलता प्राप्त कर की है।वही उसके उतीर्ण होने पर उनके परिजनों समेत उनके पैतृक गांव मगुरहा में खुशी की लहर है। वही उसकी शादी जलालपुर के कोठेया गांव में हुई है। इस सफलता पर उन्हें बधाई देने वालो में मुख्य रूप से बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह, प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू, बहरौली मुखिया अजीत सिंह, सोनौली मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू, दुरगौली मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह, डुमरसन मुखिया बच्चालाल साह, जजौली मुखिया प्रतिनिधि वरूण यादव नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी अमर सिंह, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, आर्मी कैंटिन संचालक रंजन कुमार सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा, वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय, ईट चिमनी व्यवसायी युगुल सिंह, बिजली ठिकदार श्रीराम सिंह, धर्मेंद्र सिंह, प्रोफ़ेसर रोहित कश्यप आदि शामिल है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी