राष्ट्रनायक न्यूज।
भेल्दी (सारण)। 16 महीने के अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र के लोगों का जो सहयोग मिला वह अविश्वसनीय था। भेल्दी में क्राइम कंट्रोल के लिए आम लोग जिस प्रकार से पुलिस की सहायता में तत्पर रहते हैं उस लगाओ को हमेशा मिस करूंगा। उक्त बातें अपने विदाई समारोह के दौरान भेल्दी थाना के पूर्व थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि भेल्दी पुलिस परिवार व ग्रामीण जनता जिस प्रकार से विदाई समारोह में सम्मान दिया है ये मेरे लिए भावुक क्षण हैं म विदाई समारोह के दौरान शिक्षक कौशल किशोर सिंह भाकपा नेता अवधेश कुमार यादव, पूर्व मुखिया रमेश राय, प्रवीण शर्मा, रामजीनिस सिंह, संतोष कुमार आदि ने थानाध्यक्ष को फूल माला व अंग वस्त्र से सम्मानित किया। शिक्षक कौशल किशोर सिंह ने कहा कि क्राइम कंट्रोल पर अरुण बाबू का गजब काम था। अपने कार्यकाल के दौरान 24 घंटे हर किसी के लिए उपलब्ध रहते थे। वही नवनियुक्त थानाध्यक्ष संतोष कुमार को भी लोगों ने अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। नवनियुक्त थानाध्यक्ष ने क्राइम कंट्रोल पर लगाम लगाने व शराब पर जीरो टॉलरेंस की बात कही। इस मौके एसआई विजय शंकर उपाध्याय, पीएसआई राहुल कुमार, एसआई कृत नारायण सिंह, चौकीदार राघव पांडेय,शैलेंद्र कुमार यादव, अखिलेश कुमार, किशोर माझी, चंद्रमा राम समेत क्षेत्र के कई बुद्धिजीवी व थाने के सभी पुलिसकर्मी मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा