बिगरती स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ़ माले ने मनाया राज्यव्यापी विरोध दिवस
- नाकारा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय को बर्खास्त करो:-माले
सुभाष प्रसाद। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर (सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के भोरहाॅ में भाकपा माले ने गुरुवार को पार्टी राज्य इकाई के आदेशालोक में राज्य की बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ़ राज्यव्यापी विरोध दिवस मनाया। विरोध दिवस पर बैठे माले कार्यकर्ताओं ने सोशल डिसटेन्स का पुरा ख्याल रखा। माले जिला सचिव सभापति राय ने कहा कि सरकार कोरोना वायरस महामारी के नाम पर पंचायत से विधानसभा तक के जनप्रतिनिधियों तथा अफसरों को लूट करने की छूट दे रखी है। सरकार द्वारा पंचायतों को निर्देश दिया कि सभी परिवारों को साबून तथा मास्क का वितरण करें। लेकिन साबून और मास्क वितरण के नाम पर केवल खानापूर्ति की गई। दुसरी तरफ सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था की बदइंतजामी सरकार की पोल खोल रहीं हैं। राज्य पुरे देश में कोरोना जाँच के मामले में सबसे निकले स्तर पर है। बावजूद इसके सूबे के स्वास्थ्यमंत्री के कान पर जू नहीं रेग रही है। माले के सात सुत्री मांगो में मुख्य रूप से कोरोना की व्यापक जाँच और ईलाज की व्यवस्था करो, नक्कारा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय को बर्खास्त करो, तमाम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तक कोरोना की जाँच व ईलाज की व्यवस्था करो, जनता में मुफ्त मास्क, सेनेटाईजर तथा साबून का वितरण करो, तमाम अनुमंडल व जिला अस्पतालों में आईसीयू और वेन्टीलेटर की व्यवस्था करो आदि शामिल है। मौके पर बीरेन्द्र राय, नागेन्द्र कुशवाहा, रविन्द्र महतो, रविन्द्र मांझी, छठू राय तथा सिकेन्द्र प्रसाद सहित दर्जनों माले
कार्यकर्ता उपस्थित थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन