जल जीवन हरियाली में मनरेगा से लगेंगे बाइस हजार पेड़, पूर्वी पंचायत में पांच हजार पेड़ लगाये गये
पंकज कुमार सिंह की रिपोर्ट
मशरक प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी पंचायत में मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह ने जल जीवन हरियाली अभियान के तहत मनरेगा योजना से निजी और सरकारी जमीन पर वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत किया। जिसके तहत प्रखंड कार्यालय परिसर के सरकारी जमीन पर पेड़ लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत किया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह ने बताया कि जल जीवन हरियाली अभियान के तहत मनरेगा योजना के तहत दस हजार पेड़ निजी और सरकारी जमीन पर लगाना है जिससे प्रर्यावरण शुद्ध रहेगा साथ ही इससे पंचायत के लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। वही प्रखंड मनरेगा अधिकारी मो शाहिद अली ने बताया कि सरकार पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए सरकार द्वारा कई तरह के उपाय किए जा रहे हैं। इसी क्रम प्रखंड के सभी पंचायतों में कुल 111 यूनिट में टोटल 22200 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि लक्ष्य प्राप्ति को लेकर सार्वजनिक स्थानों के साथ निजी भूमि पर भी पौधे लगाए जाएंगे। इसके अलावे गांव की सड़कों, नहर व नदी तटों, कृषि फॉर्म, सरकारी व निजी तालाब, कॉलेजों, विश्वविद्यालय, आईटीआई, स्कूल आदी के परिसर में पौधे लगाए जाएंगे। पौधे वन विभाग द्वारा किसानों को मुफ्त में दिया जाएगा। किसान अपनी इच्छानुसार फलदार पौधे भी लगा सकते हैं। सरकारी जमीन पर पौधे लगाने पर देख रेख करने वाले को पांच साल तक मनरेगा द्वारा पारिश्रमिक दिया जाएगा।निजी जमीन पर पौधें लगाने वालों को भी फायदा होगा वे अपनी निजी जमीन पर पेड़ लगाकर देख रेख करतें रहेंगे उसके लिए भी उनको तीन साल तक मनरेगा योजना से पारिश्रमिक मिलता रहेगा। जमीन मालिक चाहें तो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन