शिक्षा समिति के सचिव ने अपने पति को बनाया रात्रि प्रहरी, ग्रामीणों ने DM से की शिकायत
गड़खा(सारण)। उच्च माध्यमिक विद्यालय कुचाव के प्रधानाध्यापक और विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव ने मनमाने ढंग से एवं दबंगता करते हुए सचिव के पति को ही रात्रि प्रहरी का चयन कर लिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बहाली की प्रचार-प्रसार ना की गई, ना ही ग्रामीणों को जानकारी दी गई तथा विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक भी नहीं बुलाई गई।विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य की सहमति भी नहीं ली गई। सरपंच पति रामबली राय वार्ड सदस्य सह विद्यायल के अध्यक्ष गुड़िया देवी,पंच पति दिनेश राय, रामराज राय, संजय राय,बबीता देवी, पशुपति देवी, मिंटू देवी, समेत 5 दर्जन ग्रामीणों ने आवदेन पर हस्ताक्षर किया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन