शिक्षा समिति के सचिव ने अपने पति को बनाया रात्रि प्रहरी, ग्रामीणों ने DM से की शिकायत
गड़खा(सारण)। उच्च माध्यमिक विद्यालय कुचाव के प्रधानाध्यापक और विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव ने मनमाने ढंग से एवं दबंगता करते हुए सचिव के पति को ही रात्रि प्रहरी का चयन कर लिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बहाली की प्रचार-प्रसार ना की गई, ना ही ग्रामीणों को जानकारी दी गई तथा विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक भी नहीं बुलाई गई।विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य की सहमति भी नहीं ली गई। सरपंच पति रामबली राय वार्ड सदस्य सह विद्यायल के अध्यक्ष गुड़िया देवी,पंच पति दिनेश राय, रामराज राय, संजय राय,बबीता देवी, पशुपति देवी, मिंटू देवी, समेत 5 दर्जन ग्रामीणों ने आवदेन पर हस्ताक्षर किया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी