- खून की कमी बताकर किया रेफर; जाने के लिए नहीं उपलब्ध हुआ एंबुलेंस भी
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। छपरा में एक अजिबोगरीबा कारनामा देखने को मिल रहा है जहां एक तरफ स्वास्थ्य विभाग सुरक्षित प्रसव के दावे कर रहा है, तो छपरा सदर अस्पताल में इस दावे की सरेआम धज्जियां उड़ रही है। छपरा सदर अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के दावों की कलई एक बार फिर खुल गई। अस्पताल में प्रसव के लिए आए एक मरीज को बिना इलाज रेफर कर दिया गया। जांच के नाम पर मरीज से लगभग 6 हजार का खर्च कराया गया और बाद में खून की कमी का हवाला देकर डॉक्टर ने मरीज को निजी अस्पताल रेफर कर दिया। प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को एंबुलेंस तक उपलब्ध नहीं कराया गया और महिला ई रिक्शा से इलाज के लिए किसी निजी अस्पताल में चली गई। यह हालत तब है जब सदर अस्पताल में महिलाओं के सुरक्षित प्रसव के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। वीडियो में आप साफ़ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह यह महिला ई रिक्शा में बैठकर तड़प रही है। मरीज का नाम सीमा देवी है जो मुफ्फसिल थाना के मगाईडीह की रहने वाली है. हालांकि इस मामले में सदर अस्पताल प्रशासन कुछ भी कहने से बच रहा है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम