राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। दाउदपुर थाना क्षेत्र के पिलुई गांव में शुक्रवार के दोपहर जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच हुई जमकर मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिलुई में सड़क किनारे जमीन के एक टुकड़ा में एक पक्ष मिट्टी भराई का काम करा रहा था। इसी बीच दूसरे पक्ष के लोग पूछताछ करने के लिए पहुचे। उसके बाद दोनों पक्षो के बीच कहा सुनी होने लगी और देखते ही देखते दोनों पक्ष भीड गए। जिसमे एक पक्ष से गोरख सिंह और मंगल सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए जबकि दूसरे पक्ष से रामनारायण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। एक पक्ष का इलाज एकमा स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है जबकि दूसरे पक्ष का उपचार सदर अस्पताल छपरा चल रहा है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन