राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। छपरा-सीवान एनएच 531 पर दाउदपुर बाजार में ट्रक व बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गयी। इस टक्कर में बाइक सवार एक दम्पति गंभीर रूप से घायल हो गये। दाउदपुर पुलिस ने घायल दम्पति को तत्काल पुलिस वाहन से एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाकर उपचार के लिए भर्ती कराया। बताया जाता है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एकमा के चिकित्सक डॉ. साजन कुमार व डॉ. आयुषमान कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दम्पति को बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। जहां दोनों का उपचार चल रहा है। घायल दम्पति की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के गजियापुर गांव के कन्हैया कुमार सोनी व गुड़िया देवी के रूप में की गयी है। बताया जाता है कन्हैया कुमार सोनी अपनी पत्नी गुड़िया देवी को छपरा शहर के चिकित्सक से आवश्यक उपचार कराकर बाइक से अपने घर गजियापुर गांव आ रहे थे। इसी दौरान छपरा की ओर से तेज गति से जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर दाउदपुर बाजार में इनकी बाइक में टक्कर मार दिया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन