बाढ़ से बचाव कार्य तेज करे राज्य सरकार : मुरारी बाबा
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस का प्रकोप अभी जारी है कि इसी बीच लगातार बारिश और दूसरे देश नेपाल से छोड़े गए पानी के कारण पूरा बिहार में बाढ़ की स्थिति हो गई है इस पर चिंता व्यक्त करते हुए संत मुरारी स्वामी ने कहा कि पिछले कई दशकों बिहार में हर वर्ष बाढ़ आती है जिसके कारण लाखों लोग बेघर सो जाते हैं ।आकाशीय बिजली गिरने और बाढ़ के कारण हजारों लोग अपनी जिंदगी से हर वर्ष हाथ धो रहे हैं।श्री स्वामी ने राज्य सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य व केंद्र सरकार बिहार की बाढ़ को गंभीरता से नहीं ले रही है।जिसका कारण है कि हर वर्ष हजारों लोग काल के गाल में समा रहे हैं।श्रीधर बाबा के शिष्य मुरारी स्वामी राज्य व केंद्र सरकार से बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत और बचाव कार्य तेजी से शुरू करने की अपील की।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन