बाढ़ से बचाव कार्य तेज करे राज्य सरकार : मुरारी बाबा
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस का प्रकोप अभी जारी है कि इसी बीच लगातार बारिश और दूसरे देश नेपाल से छोड़े गए पानी के कारण पूरा बिहार में बाढ़ की स्थिति हो गई है इस पर चिंता व्यक्त करते हुए संत मुरारी स्वामी ने कहा कि पिछले कई दशकों बिहार में हर वर्ष बाढ़ आती है जिसके कारण लाखों लोग बेघर सो जाते हैं ।आकाशीय बिजली गिरने और बाढ़ के कारण हजारों लोग अपनी जिंदगी से हर वर्ष हाथ धो रहे हैं।श्री स्वामी ने राज्य सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य व केंद्र सरकार बिहार की बाढ़ को गंभीरता से नहीं ले रही है।जिसका कारण है कि हर वर्ष हजारों लोग काल के गाल में समा रहे हैं।श्रीधर बाबा के शिष्य मुरारी स्वामी राज्य व केंद्र सरकार से बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत और बचाव कार्य तेजी से शुरू करने की अपील की।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी