रैपिड एन्टीजेन टेस्ट की संख्या बढ़ायी जाय: सारण जिलाधिकारी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में कोविड-19 संबंधी समीक्षा बैठक में कहा गया कि रैपिड एन्टीजेन टेस्ट की संख्या बढ़ायी जाय तथा यह ध्यान रखा जाय कि सैम्पल कलेक्शन के समय अस्पतालों में भीड़ न लगे। जिलाधिकारी ने कहा कि सारण जिला में कोरोना संक्रमण के अधिकांश मामले छपरा शहरी क्षेत्र और सोनपुर से मिल रहे हैं। इन दोनो क्षेत्रों पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है। जिलाधिकारी ने कहा कि जहाँ कंटेनमेंट जोन बनाया गया है वहाँ उसके नियमों का कड़ायी से अनुपालन कराया जाय। लोग इस जोन में भ्रमण नहीं करें यह सुनिश्चित करायी जाय। लोगों को यह बताया जाय कि कंटेनमेंट जोन में भ्रमण से संक्रमण फैल सकता है। जिलाधिकारी के द्वारा नगर निगम छपरा अंतर्गत कंटेनमेंट जोन के नियमित रूप से साफ-सफायी कराने और सेनिटाइजेशन कराने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सदर अस्पताल को एक दिन बीच देकर अर्थात् प्रत्येक दूसरे दिन सैनिटाइज कराया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पतालों में कार्य किसी भी रूप में वाधित नहीं हो यह सुनिश्चित किया जाय। बैठक में एसीएमओ की अनुपस्थिति को लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट की और उनसे स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। एसीएमओ वर्तमान में सिविल सर्जन के प्रभार में हैं। जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि सैम्पल कलेक्षस के पश्चात् कोरोना पाजीटिव आये मरीजों की सूचना तत्काल फोन से दे दिया जाय और फोन पर हीं उनके होम आइसोलेशन में रहने के बारे में पुछ लिया जाय और अगर ऐसा है तो मेडिकल किट उनके घर भेजवा दिया जाय और प्रत्येक दिन फोन पर हीं उनके तबियत के बारे में सूचना प्राप्त की जाय। अगर मरीज सरकारी आइसोलेशन में रहना चाहता है तो उन्हे एम्बुलेंश भेजकर लाया जाय। जिलाधिकारी ने डीपीएम से पुछा कि अभी तक कितने मेडिकल किट तैयार किया गया हे। इस पर डीपीएम ने कहा कि 400 किट तैयार है। जिलाधिकारी के द्वारा एक हजार मेडिकल किट तैयार रखने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी स्तर पर मोनेटरिंग गतिविधियाँ बढ़ाने का निर्देश दिया एवं 06152-245023 पर स्थापित नियंत्रण कक्ष के सुचारू संचालन कराने के संबंध में अपर समाहर्ता को जरूरी निर्देश दिया गया। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता डा0 गगन, अनुमंडल पदाधिकारी सदर अभिलाषा शर्मा, नगर आयुक्त, डीसीएलआर सदर, डीआईओ एवं डीपीएम स्वास्थ्य तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थें। बैठक के बाद जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक एवं अनुमंडल पदाधिकारी के साथ सदर अस्पताल छपरा के विभिन्न प्रभारों का निरीक्षण किया तथा संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया गया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन