संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बिजली का उपभोग कर समय पर विपत्र जमा नही करने वाले उपभोगताओं के विरुद्ध बिधुत विभाग सख्त है। ऐसे में विभागीय स्तर पर अभियान चलाकर चिन्हित उपभोगताओं का बिधुत बिच्छेद किया जा रहा है। शनिवार को बनियापुर प्रशाखा के जेई पंकज कुमार सुमन एवं जेएलएम सहदेव कुमार के नेतृत्व में भुषाव और मझवलिया में एक दर्जन चिन्हित उपभोगताओं का बिधुत विच्छेदन किया गया। जिनमे भरोसा साह, सोनु साह, मंजू देवी, जानकी देवी, इस्लाम मियां, अजिजम बीबी आदि उपभोगता शामिल है। संबंधित कर्मियों ने बताया कि इन सभी उपभोगताओं पर 05 हजार से लेकर 16 हजार तक का विपत्र बकाया है। जबकि विभागीय निर्देशानुसार दो हजार से अधिक का विपत्र बकाया होने पर बिधुत विच्छेद का निर्देश है। बिधुत एसडीओ धीरज सती ने बताया की बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोगताओं से अनुरोध है कि अबिलम्ब अपना बिपत्र जमा करे अन्यथा बिधुत संबंध बिच्छेद कर दिया जाएगा। मौके पर आरआरएफ अजय प्रसाद,हरिकिशोर गिरी,जीतेन्द्र प्रसाद,बीरबहादुर, प्रमोद कुमार, मुकेश कुमार सहित आधा दर्जन मानवबल उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा