संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बिगत एक पखवाड़े से बिजली की कटौती को लेकर उपभोगता ख़ासे परेशान है। सुबह,रात दोपहर किसी भी समय बगैर किसी सूचना की घण्टों बिधुत आपूर्ति बाधित होने से लोगों का शिडयूल बिगड़ गया है। तपिश भरी गर्मी के बीच घंटो बिधुत आपूर्ति बाधित होने से उपभोगताओं में आक्रोश गहराने लगा है। अजय कुमार,सुरेन्द्र राय, प्रेम महतों,अजित सिंह सहित दर्जनों उपभोगताओं ने बताया कि बनियापुर फीडर में शुक्रवार की रात्रि में बिजली की आंखमिचौली से उमस भरी गर्मी में लोग बेचैन रहे। जबकि शनिवार की सुबह साढ़े सात बजे से ही बिजली गुल हो गई। जो दोपहर बारह बजे के बाद बहाल हुई। लगातार पांच घंटे तक बिधुत आपूर्ति बाधित होने से पीने के पानी से लेकर मोबाईल चार्ज करने तक कि समस्या उतपन्न हो गई। इस संबंध में जेइ पंकज कुमार सुमन ने बताया कि आनंदपुर में ताड़ का पेड़ हाई वोल्टेज तार पर गिर गया था।जिस वजह से आपूर्ति बाधित रही। जिसे दुरुस्त कर बिधुत आपूर्ति बहाल कर दी गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी