संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। सरेया,सतुआ, बेदौली सहित कई अन्य पंचायतों के दर्जनों अनुराक्षको ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय पहुँच मानदेय की मांग को लेकर आवाज बुलंद किया। बाद में अनुराक्षकों ने बीडीओ को एक ज्ञापन भी सौंपा। दिए आवेदन में राजमती देवी, बृजकिशोर मिश्रा, अखिलेश्वर सिंह आदि ने बताया कि है सरकार के महत्वकांछी योजना सात निश्चय के अंतर्गत नलजल के हम सभी अनुरक्षक है। साथ ही लगभग तीन साल से नल जल योजना का संचालन सुचारू ढंग से कर रहे है। जबकि अभी तक कोई मानदेय नही मिला है। कई अनुरक्षक ने इस बात का भी उल्लेख किया है कि नल जल के टंकी लगाने के लिए अपना निजी जमीन भी दिए है। जबकी नव निर्वाचित वार्ड सदस्यों द्वारा टंकी संचालन हेतु लगातर चाभी की मांग की जा रही है। साथ ही सरकार के कर्मचारियो द्वारा इसके लिए दबाव भी बनाया जा रहा है। ऐसी स्थिति में हमलोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे है। हालाकि प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्राप्त आवेदन पर नियम संगत विचार करने का आश्वासन दिया है। मौके पर संजय कुमार, परमात्मा राम, मिथिलेश शर्मा, रामबाबू राम,अजय कुमार यादव, मुन्नी देवी,देवांती देवी, इरशाद आलम, मिथुन कुमार आदि अनुरक्षक उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा