- स्वतन्त्रता संग्राम से जुड़े हुये भारतीय रेल के 75 रेलवे स्टेशनों को किया गया नामित
राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी। आजादी के 75वीं वर्षगाॅठ के पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वतन्त्रता संग्राम से जुड़े हुये भारतीय रेल के 75 रेलवे स्टेशनों को नामित किया गया है, इन 75 रेलवे स्टेशनों में पूर्वोत्तर रेलवे के दो स्टेशन चैरी-चैरा एवं बलिया स्टेशन को भी सम्मिलित किया गया है। स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान को जन-जन तक पहुँचाने के उददेश्य से रेलवे द्वारा आइकाॅनिक सप्ताह मनाया जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे के तीनों मंडलों, इज्जतनगर, लखनऊ एवं वाराणसी में आजादी के अमृत सप्ताह 18 से 23 जुलाई, 2022 के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे स्टेशन पर स्वतंत्रता सेनानीयों से सम्बंधित क्षेत्रीये भाषा में नुक्कड़ नाटक, देशभक्ति गीत, विडियों फिल्म, जनभागीदारी की पहुंच को बढ़ावा के लिए अनाउन्समेंट, फोटो प्रदर्शनी, स्टेशन की सजावट,सेल्फी प्वाईन्ट, इत्यादि बनाया जायेगा। 18 जुलाई को महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे अशोक कुमार मिश्र द्वारा इस आइकाॅनिक सप्ताह का उद्घाटन किया जायेगा।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण