राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सदर अस्पताल में शुक्रवार की रातदहियावां निवासी जनार्दन राय के 35 वर्षीय पुत्र नंदलाल की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की। दो को पुलिस पहले उठा चुकी है। बाकी की तलाश जारी है। विदित हो कि यह प्राथमिकी मृतक के भाई शर्मा के बयान पर दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में चार युवकों को नामजद किया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए धड़पकड़ कर रही है। इस दौरान पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में भी ले रखा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि सूत्रों की माने तो पुलिस के द्वारा एक नामजद अभियुक्त को भी उठाया गया है। लेकिन पुलिस उसके विषय में कुछ भी बताने से फिलहाल परहेज कर रही है। वही इस हत्या के बाद दलालों में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड परिसर में दलालों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और उसी बीच किसी दलाल ने गोली चला दी और गोली नगर थाना क्षेत्र के दहियावां निवासी जनार्दन राय के 35 वर्षीय पुत्र नंदलाल के सीने में लगी। जिसके बाद सदर अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा