पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड अंतर्गत सोनौली सोनौली में मां फ्लावर मिल सह मां भोग चक्की आटा मिल का वैदिक मंत्रोचार के बीच बनियापुर के राजद विधायक केदारनाथ सिंह एवं सारण जिला महाप्रबंधक उद्योग केंद्र शीला कुमारी ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। पैक्स अध्यक्ष विजयेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सीओ रविशंकर पांडेय, बीडीओ मो. आसिफ, प्रखंड प्रमुख रविप्रकाश मंटू, डाॅ पीके परमार, पूर्व जिला पार्षद पुष्पा सिंह, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी गौतम कुमार, पैक्स अध्यक्ष विश्वजीत सिंह, विनोद सिंह, जितेंद्र राय, रविन्द्र सिंह के साथ-साथ बुद्धिजीवियो, समाजसेवियो एवं पंचायत प्रतिनिधियों की गरिमामई उपस्थिति रही। फ्लावर मिल के व्यवस्थापक पैक्स अध्यक्ष विजेंद्र तिवारी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का सपना है कि भारत आत्मनिर्भर बने, देश आत्मनिर्भर तभी बन सकता है जब यहां के लोग आत्मनिर्भर बनेंगे। इसके लिए सुदूर क्षेत्रों में कुटीर उद्योग एवं लघु उद्योग लगाना होगा। इस दिशा में एक कदम रखते हुए सोनौली पंचायत के सोनौली गांव में मां फ्लावर मिल सह मां भोग शुद्ध आटा कुटीर उद्योग का शुभ उद्घाटन किया गया है।
फ्लावर मिल का उद्घाटन करने पहुंचे विधायक।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी