- नगरा प्रखंड के ग्राम पंचायत राज नगरा एवं बनियापुर के गोवापिपरपांति में पैक्स अध्यक्ष के लिए होगा वोटिंग
- जलालपुर, लहलादपुर, दरियापुर, मांझी तरैया, पानापुर व परसा में मत्स्यजीवी सहयोग समिति के चुनाव को ले होगा वोटिंग
- पैक्स अध्यक्ष के चुनाव को ले पंचायत स्तर पर बनेंगे तीन बूथ
छपरा(सारण)। जिले में मत्स्यजीवी सहयोग समिति एवं रिक्त पैक्स अध्यक्ष के चुनाव को लेकर आज सुबह सात बजे से वोटिंग कराया जाएगा। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी राजेश मीणा ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि वोटिंग के दौरान किसी भी प्रकार का गड़बड़ी एवं बाधा उत्पन्न करने वाले पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी सूरत में वोटिंग बाधित एवं गड़बड़ी करने वाले को नहीं बख्शा जाएगा। साथ हीं उन्होंने कहा है कि वोटिंग समाप्त होने के बाद प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के निगरानी में वोटों की गिनती की जाएगी। जो प्रत्याशी विजयी होंगे, उन्हें तत्काल जीत का प्रमाण पत्र दे दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार जिले के जलालपुर, लहलादपुर, दरियापुर, मांझी तरैया, पानापुर व परसा में मत्स्यजीवी सहयोग समिति के चुनाव व बनियापुर एवं नगरा में पैक्स अध्यक्ष के चुनाव को लेकर आज वोटिंग कराया जाएगा। इसको लेकर मतदान कर्मी प्रखंड कार्यालय में योगदान करने के उपरान्त वोटिंग कराने के लिए बूथ पर चले गये है। आज सुबह करीब सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा और शाम पांच बजे तक वोटिंग कराया जाएगा। इसके बाद शाम करीब साढ़े पांच बजे से प्रखंड कार्यालय स्थित मतगणना हॉल में मतों की गिनती किया जाएगा।
मत्स्यजीवी सहयोग समिति के चुनाव को लेकर प्रखंड स्तर पैक्स अध्यक्ष को ले पंचायतों में बना बूथ
जिले में सात प्रखंडों में चुनाव को लेकर बूथ बनाने की प्रक्रिया पुरी कर ली गई है। जानकारी के अनुसार मत्स्य जीवी सहयोग समिति के चुनाव को लेकर प्रखंड स्तर पर बूथ बनाया गया है। जहां समिति के सदस्य वोटिंग करेंगे। वहीं नगरा प्रखंड के नगरा पैक्स व एवं बनियापुर गोवा पिपरपांति के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर पंचायतों में तीन बूथ बनाया गया है। जहां वोटर अपने अध्यक्ष के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
सात प्रखंडों में मत्स्यजीवी सहयोग समिति के चुनाव को लेकर होगा चुनाव
जिले के सात प्रखंडों में मत्स्य जीवी सहयोग समिति का चुनाव के लिए वोटिंग होगा और शाम में काउंटिंग कराया जाएगा। इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार जिले के जलालपुर, लहलादपुर, दरियापुर, मांझी तरैया, पानापुर व परसा में मत्स्यजीवी सहयोग समिति के चुनाव के लेकर वोटिंग होगा।
मतगणना के लिए तैनात किये गये दण्डाधिकारी
जिले के जलालपुर, लहलादपुर, दरियापुर, मांझी तरैया, पानापुर व परसा प्रखंड में में मत्स्यजीवी सहयोग समिति एवं बनियापुर व नगरा में पैक्स अध्यक्ष का काउंटिंग कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारी पुरा कर लिया गया है। मतगणना को लेकर प्रखंड कार्यालय में काउंटिंग हॉल बनाया गया है। जहां मतों की गणना की जाएगी। जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी राजेश मीणा ने दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया है। उन्होंने कहा है कि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी एवं बाधा उत्पन्न करने वाले पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बूथ व काउंटिंग स्थल के 200 मीटर की परिधि में लागू होगा धारा 144
जिले के सात प्रखंडों में मत्स्यजीवी सहयोग समिति व दो प्रखंडों में रिक्त दो पैक्स अध्यक्ष के चुनाव को लेकर मतदान कराया जाएगा। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से मतदान एवं मतगणना संपन्न् कराने को लेकर धारा 144 लागू किया गया है। जानकारी के अनुसार बूथ पर मतदान समाप्ति तक 200 मीटर की परिधि में और काउंटिंग स्थल के 200 मीटर परिधि में धारा 144 लागू किया गया है। विजयी प्रत्याशी के जुलूस व रैली निकालने पर लगी रोक मत्स्यजीवी सहयोग समिति एवं पैक्स के मतदान संपन्न होने के बाद काउंटिंग कराया जाएगा। काउंटिंग में विजयी प्रत्याशियों के जुलूस एवं रैली निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अगर कोई भी विजयी प्रत्याशी जुलूस या रैली निकालते है तो उन पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
मत्स्यजीवी सहयोग समिति के इन पदों पर होगा चुनाव
- पदनाम पदों की संख्या
- अध्यक्ष 01
- मंत्री/कोषाध्यक्ष 01
- प्रबंधकारिणी सदस्य 11


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी