टोटाहाँ जगतपुर के मेथौरा में मुखिया संगम बाबा ने बाढ के पानी से टुटे सङक में लगवाया सायफन
- सङक में सायफन लगने से आवागमन शुरु और ग्रामीणों में खुशी
- पृथ्वीपुर, भगवानपुर व फतेहपुर में बाढ़पिङितों के बीच मुखिया ने बाँटी राहत सामग्री
सुभाष प्रसाद। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर/तरैंयाँ (सारण)। पानापुर प्रखंड के टोटाहाँ जगतपुर पंचायत के मेथौरा गाँव में बाढ के पानी के दबाव से मुख्य पीच सङक टुट गया था जिसकी वजह से गाँव का मुख्य सङक से सम्पर्क कटा हुआ था । वहीं ग्रामीणों की सूचना पाकर मुखिया संगम बाबा मेथौरा गाँव पहूँचे और स्वयंकोष से मेथौरा गाँव के मुख्य सङक में दो सायफन ( बोमा ) लगवाकर आवागमन चालू करवाये । मुखिया संगम बाबा के इस कार्य से ग्रामीणों में काफी खुशी थी । पानापुर प्रखंड के हीं पृथ्वीपुर, भगवानपुर व फतेहपुर गाँवों में बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री का वितरण किया । उधर तरैंयाँ प्रखंड के चंचलिया पुरब टोला में विगत दो दिन पहले रामलाल राय के पुत्र रत्नेश्वर राय की मृत्यु पानी में डुब जाने से हो गई गई थी जहाँ संगम बाबा पहूँच परिवार वालों को सांत्वना दिये । चंचलिया पश्चिम टोला के शंकर भगत के एकलौता पुत्र राजा भगत का सर्पदंश से मृत्यु हो गई थी जहाँ मुखिया संगम बाबा ने परिजनों से मिल सांत्वना दिया व आर्थिक सहयोग किया । मौके पर मेथौरा में मनीष महतो, आलोक सिंह, विवेक सिंह, छोटेलाल महतो, पवन सिंह, चंदन सिंह, चंदन महतो, सोनू महतो, रिकेश राय, बिजली राय, नवल राय, जयकिशोर सिंह, मुकेश प्रसाद, संजय सिंह, पृथ्वीपुर में धर्मेन्द्र यादव, विकास यादव, शहबाज आलम, अखिलेश यादव, अजय तिवारी, म० नाज, इमामूद्दिन अंसारी, जितेन्द्र बाबा, उपेन्द्र पासवान, ब्रहमदेव महतो, डा० अवध राय चंचलिया में पूर्व प्रमुख अनील सिंह, भीम राऊत, छोटु सिंह, टुटु सिंह, डिलर धर्मेन्द्र यादव, गुड्डू भगत, अर्जुन राऊत, राजू पटेल, सरपंच मोहन भगत, विक्की सिंह, रमण सिंह, भुट्टू अंसारी, पंकज बाबा मौजूद थे ।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन