प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सदर प्रखंड के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के स्वामी विवेकानंद संघ, कोहबरवा के प्रांगण में चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें छपरा के सुप्रसिद्ध चिकित्सक तथा आश्रम के अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन, डॉ श्रवण कुमार राय, अजीत राय (पैथोलॉजी), डॉ राजू कुमार यादव एवं एमआर दिनेश पांडेय उपस्थित रहे।उक्त शिविर में आस पास के 75 गरीब, वृद्ध, असहाय रोगियों तथा बच्चों इलाज हुआ। इस अवसर पर वृद्ध व्यक्तियों को कमर, घुटनें, केहुनी तथा पैर मे होने वाली दर्द से बचने के लिए डॉ राजीव रंजन ने योगाभ्यास भी करवाए साथ ही साथ उन्होंने कहा कि यदि हम चाहते हैं कि हमारे शरीर का स्वास्थ ठीक रहे तो इसके लिए हमे नियमित योगाभ्यास करना चाहिए और अधिक दवा खाने से बचना चाहिए। वही अजीत राय की सहायता से डायबिटीज का भी जांच हुआ। इस अवसर पर संघ के सचिव अजीत कुमार, सयुंक्त सचिव विशाल कुमार एवं सिकन्दर कुमार, सदस्य नीरज कुमार, राधा कृष्णा सिंह, महेश सिंह, अभिषेक कुमार, जीतू कुमार, प्रियंका कुमारी, मोनी कुमारी इत्यादि व्यक्ति उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा