- पुलिस ने लूट की 9 हजार रकम तथा लूटी गई 01 मोटरसाईकिल एवं 01 मोबाईल को बरामद किया
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिला के मुफ्फसिल थानान्तर्गत 13 जुलाई को मुफ्फसिल थानान्तर्गत मेथवलिया चौक के आस- पास एक व्यक्ति से कैश एवं मोबाईल लूट की घटना को कारित किया गया था, जिस संबंध में मुफ्फसिल थानान्तर्गत कांड सं0-525/ 22, 13 जुलाई 2022, धारा 392 भा0 द0 वि0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर तथा थानाध्यक्ष, मुफ्फसिल थाना, सारण को कांड के अनुसंधान एवं त्वरित कार्रवाई करने हेतु दिशा- निर्देश दिया गया, जिसके आलोक में मुफ्फसिल थाना द्वारा कांड का त्वरित अनुसंधान एवं कार्रवाई कर कांड में संलिप्त चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया तथा इनके निशानदेही के आधार पर लूटी गई राशि 9000 रू तथा लूटी गई 1 मोटरसाईकिल एवं 1 मोबाईल को बरामद किया गया। अनुसंधान एवं पूछ- ताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधकर्मियों के द्वारा उक्त लूट कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया गया है तथा इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।
गिरफतार अपराधकर्मियों का नाम एवं पता :
- आयुष कुमार, पिता रंजीत कुमार सिंह, ग्राम साढा खेमाजी टोला, थाना मुफ्फसिल, सारण
- ताकिर कमर, पिता मो0 शमीमुल्लाह, ग्राम साढा खेमाजी टोला, थाना मुफ्फसिल, सारण
- उत्कर्ष कश्यप, पिता विजय कुमार शर्मा, ग्राम साढा खेमाजी टोला, थाना मुफ्फसिल, सारण
- रिशु कुमार, पिता सुजीत कुमार सिंह, ग्राम साढा खेमाजी टोला, थाना मुफ्फसिल, सारण
गिरफतार अपराधकर्मियों का अबतक ज्ञात आपराधिक इतिहास :
- मुफ्फसिल थाना कांड सं0-527/ 22 , दिनांक07.22 धारा -356/ 379 भा0 द0 वि0
जप्त वस्तुओं की विवरणी :
- लूट का मोबाईल 01
- लूट का मोटरसाईकिल- 01
- लूटी गई राशि 9000/-रु0


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी