अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के कुमना स्थित जलेश्वर नाथ मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों में सावन के प्रथम सोमवारी को भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक व दुग्ध अभिषेक करने के लिए सुबह से ही शिवभक्तो का ताता लगा रहा। कुंभज ऋषि के पावन तपोस्थली पर निर्मित बाबा जलेश्वर नाथ मंदिर में प्रातः काल से ही हर हर महादेव, जय शिव का जयघोष गुंज रहा था। इस ऐतिहासिक मंदिर में शिवभक्त जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ से मंगल कामना करते है। ऐसी मान्यता है कि बाबा जलेश्वर नाथ पर सावन मे जलाभिषेक करने मात्र से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। इस मंदिर की प्राचीन मान्यता है कि यहां त्रेता युग में कुंभज ऋषि अपने भक्तों को राम कथा सुनाया करते थे। कथा सुनने के लिए भगवान शंकर पक्षी का रूप लेकर यहां पहुंचते थे। इस संबंध में रामचरितमानस के बालकांड में भी वर्णित है कि” एक समय त्रेतायुग माहीं, शंभू गए कुंभज ऋषि पाहीं ” वही प्रखंड के हरपुर शिवालय में भी सुबह से भगवान ओमेश्वर नाथ के मंदिर में शिवभक्त कतारबद्ध हो जलाभिषेक करते दिखे। वहीं देवरिया स्थित शिवालय, सम्होता पयहाड़ी बाबा मंदिर, हंसुलाही का शिवालय, मिश्रवलिया का जोड़ा मंदिर, बिशनपुरा, भटकेसरी सहित कई अन्य गांव के शिवालयों में भी सुबह से सैकड़ो शिवभक्तो का तांता लगा रहा। कुमना मे तो भव्य मेला का भी आयोजन किया गया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी