राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। डॉ पीएन सिंह डिग्री कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों का आन्तरिक स्रोत से वेतन भुगतान पांच माह से लंबित है। वेतन भुगतान लंबित होने के कारण उनके समझ आर्थिक संकट उत्पन्न हो गई है। जिसके कारण शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी भुखमरी के कागार पर पहुंच चुके हैं। इस विकट परिस्थिति से निपटने के लिए शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने महाविद्यालय के शासी -निकाय (तदर्थ समिति) के सम्मानित सदस्यों को एक हस्ताक्षर युक्त अनुरोध पत्र देकर पांच दिनों में वेतन भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है। वेतन भुगतान नहीं होने पर छठवें दिन से महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी कलम-बन्द सांकेतिक हड़ताल पर जाने को विवश हो जायेंगे। कर्मचारियों ने बताया कि इस दौरान महाविद्यालय के संचालन में उत्पन्न समस्याओं की जिम्मेदारी शासी निकाय (तदर्थ समिति) की होगी। इस मौके पर प्रो. पाठक अरुण कुमार सुमन, डॉ. विवेका नन्द तिवारी, डॉ.संजय कुमार, डॉ. अजय कुमार सिंह, प्रो. हरेंद्र कुमार सिंह, प्रो. एनके वर्मा, प्रो प्रमोद कुमार सिंह, डॉ राकेश रंजन, राजीव कुमार शर्मा, जयप्रकाश सिंह, रामाकांत सिंह आदि शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद रहे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम