राष्ट्रनायक न्यूज।
रसूलपुर (सारण)। सोमवारी को लेकर बाबा महेंद्र नाथ मंदिर में जल चढ़ाने को लेकर महेन्द्रनाथ हाल्ट एवं राजेन्द्र चौक के पास काफी भीड़ दिखी। हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहली सोमवारी को लेकर यूपी के बलिया, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, चंपारण से ट्रेन एवं बस की सहायता से पहुंच रहे थे। जिससे स्थानीय चट्टी पर काफी जाम भी लग गया था। जिससे मुश्किल हो रही थी। वहीं महेन्द्रनाथ हाल्ट पर उपरिपुल नहीं होने से दर्शनार्थियों को रेलवे ट्रैक पार करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। प्लेटफार्म के उल्टी दिशा में भी कुछ श्रद्धालु उतरते देखे गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अभी कुछ लोग ट्रेन से उतरकर रेलवे ट्रैक पार कर ही रहे थे तभी थोड़ी ही देर में मौर्य एक्सप्रेस गुजरी। जिससे अफरा तफरी मच गई। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि इस हाल्ट पर उपरिपुल का निर्माण कार्य के लिए वर्षों पूर्व स्थानीय सांसद श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा भूमिपूजन किया जा चुका है लेकिन अभी तक उपरिपुल का निर्माण नही हुआ है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण