पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। सीमेंट के बढ़े दाम व बालू की किल्लत के बीच ईट उघोग पर छह गुना टैक्स बढ़ने से अब निर्माण कार्यों में संकट है। भवन निर्माण कार्यों में अब काफी बढ़ जाएगा। क्योंकि ईट के दाम में बेतहाशा वृद्धि की संभावना बढ़ गई है। सारण जिला ईट निर्माता संघ की बैठक जिला संयोजक व सीबीएफ के मालिक युगलकिशोर सिंह के अध्यक्षता में मशरक चन्देश्वर मोड़ स्थित ऋषभ रेस्टोरेंट में आयोजित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से अनिल सिंह सीताराम सिंह, रविन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह शामिल हुए थे। बैठक में यह तय किया गया कि आगामी 24 जुलाई को जिला स्तरीय बैठक में जिले के सभी ईट भट्ठा मालिकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए। बैठक को संबोधित करते हुए जिला संयोजक व सीबीएफ के मालिक जुगलकिशोर नै कहा कि जीएसटी में हुई वृद्धि हम सभी निर्माता भाईयों के लिए कमर तोड़ देगा, जिससे फैसला लिया गया है कि अनिश्चितकालीन ईंट भट्टा को बंद कर सरकार का विरोध किया जाए। सरकार द्वारा बढ़ाया गया टैक्स से नाराजगी जाहिर करते हुए संघ का फैसला को उचित बताया गया और आंदोलन तेज करने पर बल दिया है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अचानक से टैक्स वृद्धि से आमजन पर सीधा असर पड़ेगा निम्नवर्गीय व माध्यम वर्गीय लोगों के लिए काफी परेशानी बढ़ेगी अचानक से बढ़े टैक्स व कोयला की कीमत से घर बनाना मुश्किल हो जायेगा।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण