पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। पंचायत प्रतिनिधियों के हक को लेकर तब तक अभियान जारी रखूंगा, जब तक वेतन भत्ते सहित अन्य सुविधा नहीं मिलती। उक्त बातें सारण निकाय से विधान पार्षद इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने मशरक प्रखंड के गोढ़ना बाजार पर 7 पंचायत के लिए आयोजित प्रतिनिधि सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। श्री राय ने कहा कि पिछले कार्यकाल से अबतक पंचायत प्रतिनिधियों के स्वाभिमान एवं काम को लेकर बहुत कुछ सरकार से लेने में सफलता पाए है। शीघ्र ही पंचायतों में कार्यपालक सहायक, सचिव सहित अन्य कर्मचारी पंचायत सरकार भवन में बैठेंगे। नव निर्वाचित वार्ड सदस्य को पराजित वार्ड सदस्य नल जल का शीघ्र ही पूर्ण प्रभार सौंपेंगे। इसके लिए माननीय मंत्री एवं अधिकारी स्तर से पहल शुरू हो गई है। मौके पर विधान पार्षद श्री राय ने वार्ड, समिति से लेकर मुखिया एवं जिला परिषद सदस्य को हर घड़ी किसी भी जनहित या स्वयं की समस्या को लेकर मोबाइल से संपर्क करने को कहा। मौके पर सेमरी, सोनौली, जजौली, गंगोली, नवादा, मदारपुर, खजुरी पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों को अपने साथ लगी फोटो युक्त घड़ी से सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवादा मुखिया प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिंह एवं संचालन वार्ड सदस्य सोनौली मो मीर हसन ने किया। समारोह को विधान पार्षद प्रतिनिधि वशिष्ठ कुंवर, मजीस्टर सिंह के अलावे बीडीसी संजय सिंह, मुखिया प्रतिनिधि दिलीप सिंह, परमात्मा मांझी, प्रखंड वार्ड संघ के अध्यक्ष उमेश सिंह सहित अन्य ने संबोधित किया। सभी कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर विधान पार्षद ने सम्मानित किया।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण