राष्ट्रनायक न्यूज।
सावन मास के चढ़ते ही भगवान शिव के भक्त भगवान की पूजन -अर्चन करने की होर में लग जाते है वही सावन चढ़ते पहली मंगलवार को यह मेला की शुरुआत हो जाती है। यह मेला पुरा एक सप्ताह का लगता है, इस मेले में लोग कावर यात्रा की तैयारी के सभी जरुरत की समान की खरीदारी करते है बहुत ही भब्य मेला लगता है ,मेले के प्रांगण में माजार बना हुआ है। इसी माजार को लोग मदार साहब के नाम से जानते है। इनकी कृपा बहुत ज्यादा है। मेला की शुरुआत 19 जुलाई दिन मंगलवार को शुरु हुआ, इस मेला में जाने के लिए मशरख से एकमा जाने वाला रोड यदुमोड़ से 8 किलोमीटर पच्छिम तथा सहाजित पुर से 5 किलोमीटर पूरब जाने पर मदारपुर गांव में यह मेला मिलता है। दोनों जगह से इस मेला में जाने के लिए शेयरिंग तथा निजी गाड़ी की व्योस्था मिल जाती है। इस मेले में मदार साहब के दर्शन से सभी मनोकामना पूर्ण होते है, जिनकी मनोकामना पूर्ण हों जाता है। वह मदार साहब पर चादर चढ़ाते है इस मेला में कटहल तथा बरहर का फल विशेष रूप से प्रसिद्ध है। इसी लिए इसे कटहरिया -बरहारिया मेला के नाम से भी जाना जाता है। पहले तो पशु मेला लगता था पर धीरे – धीरे कम हो गया। मेले से पांच सौ मीटर की दुरी पर भगवान शिव का भब्य मंदिर है जिसमें लोग पूजन तथा जल अभिषेक करते है। मंदिर के पुजारी महंथ सुबोध कुमार मिश्रा जी बताते है इस मेले में दुर -दुर से लोग आते है इस मेले में बच्चे के खोलौने से लेकर जलेबी तक मिलता है आधुनिक मशीन का झुला लगता है देखने के बाद मन प्रसन्न हो जाता है।
संजीत कुमार मिश्रा, ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847
मदार साहब
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव