अरूण कुमार तिवारी। राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। प्रखंड के सतजोड़ा पंचायत की मुखिया ने उपमुखिया एवं उसके पति द्वारा प्रखंड में संचालित विभिन्न योजनाओं में कमीशन मांगने एवं वीडियो वायरल कर उसके चरित्र को हनन करने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर मुखिया ने पानापुर थाने में सतजोड़ा पंचायत की उपमुखिया, एवं उनके पति संतोष नट एवं संदीप नट पर विकास कार्यो में दखलंदाजी करने, कमीशन मांगने एवं मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद आरोपितों द्वारा मुखिया का चरित्र हनन किया जा रहा है जिससे आजिज होकर मुखिया ने सोमवार को पीपरा स्थित आवास पर पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों की बैठक की। बैठक में उपस्थित वार्ड सदस्यों ने एक स्वर में उपमुखिया एवं उसके पति के हरकत की निंदा की। बैठक में उपमुखिया एवं उपमुखिया पति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई का निर्णय लिया गया। इस मौके पर वार्ड सदस्य राहुल कुमार यादव, अमित कुमार सिंह, नासिर खान, मेवालाल महतो, सुनील सिंह, मुकेश कुमार, पंकज सिंह, संजीत कुमार, संजू सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे। मालूम हो कि निवर्तमान मुखिया दिवंगत मुखिया देवेंद्र सिंह की पत्नी है जिनकी छपरा स्थित सांसद आवास में हत्या कर दी गयी थी ।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव