प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जेपीविवि प्रशासन ने छात्र हित में पीजी सेकेंड सेमेस्टर के दो सत्र क्रमश: 2018-2020 परीक्षा 2019 तथा सत्र 2019-2021 की परीक्षा 2020 के छात्रों का परीक्षा फार्म भरने की तिथि को विस्तारित करने का निर्देश दिया है। छुटे हुए छात्र अब 18 जुलाई से 22 जुलाई तक अपना ऑनलाईन परीक्षा फार्म भर सकेंगे। बताते चलें की पूर्व में विवि प्रशासन ने दोनों सत्र के छात्रों का परीक्षा फार्म भरने का समय 6 से 12 जुलाई तक निर्धारित किया था। हालंाकि विभिन्न कारणों से बड़ी संख्या में छात्रों के परीक्षा फार्म भरने से वंचित रह जाने की शिकायत आ रही थी। जिसके आलोक में कुलपति के निर्देश पर परीक्षा फार्म भरने की तिथि को विस्तारित कर दिया गया है। जबकि विभाग व कॉलेज को छात्रों के भरे हुए आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी को विवि में 23 जुलाई तक अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। परीक्षा शुल्क के रूप में 700 रूपये तथा प्रैेक्टिकल पेपर वाले सब्जेक्ट के छात्रों को शुल्क के रूप में दो सौ रूपये अधिक यानी 900 रूपये जमा करने होंगे। इसकी जानकारी देते हुए जेपीविवि के पीआरओ प्रो. हरिश्चंद्र ने बताया कि छात्र जेपीविवि के अधिकृत वेबसाइट जेपीवीएडमिशन. ओआरजी पर ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर कर निर्धारित शुल्क चुकाएंगे। परीक्षा फार्म भरने के बाद उसकी प्रिंटआउट कॉपी संबंधित कागजातेां के साथ कॉलेज या विभाग से सत्यापन कराकर विभाग में जमा करना होगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा